Posts

Showing posts from January, 2020

26 जनवरी हमारा देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस तारीख को भारत का संविधान लागू हुआ था। इस वर्ष, हम 71 वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इस दिन राजपथ से लाल किले तक एक परेड का आयोजन किया जाता है। जो भारत की संस्कृति, विरासत और रक्षा क्षमताओं को प्रदर्शित करती है। आम जनता हो या बॉलीवुड सेलेब्रिटी हर कोई इस दिन को अपने पाने तरीके से सेलिब्रेट करता है। सोशल मीडिया का ज़माना है और कई लोग फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए इस दिन की शुभकामनाएँ एक दूसरे को देते हैं। गणतंत्र दिवस 2020 (Republic Day 2020) की धूम हर जगह मची हुई है और ऐसे में चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिक-टॉक (TikTok) पर क्रिएटिव वीडियोज़ की भरमार है! गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है । इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950

अबकी बार रोजगार ही रोजगार ( केवल उत्तर प्रदेश के लिए)

भत्ता स्केल♎:- मासिक भत्ता -21000/ सेविंग भत्ता-3000/ इंश्योरेंस भत्ता-3000/ यात्रा भत्ता-3000/ (वार्षिक 10℅ ग्रोथ के साथ)  -------------------------- कुल भत्ता- 30,000/month _________________ (6 month) ट्रेनिंग पीरियड भत्ता-5000/month. (3month)प्रैक्टिकल पीरियड भत्ता-8000/month. (2month)प्रमोशन पीरियड भत्ता-10000/month. (1month)ज्वाइनिंग पीरियड भत्ता-15000/month. प्रत्येक जिले में लगभग 15000 पदों पर ए. एचडब्ल्यूपी समिति की ओर से नियुक्ति होगी।  इम्पलाइड के लिए जरूरी है-  1.आनलाइन प्रतियोगिता टेस्ट पास करना है/ 💌 10वीं या ऊपर की किसी भी डिग्री वाले सदस्य को, टेस्ट में बैठने व टेस्ट का रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति है।  2.टेस्ट में उत्तरीण होने वाले 100 छात्रों को जिले के प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा दिलाया जायेगा पुरस्कार।  _____________________________________ 1.जनपद में प्रथम (सबसे ज्यादा मार्क्स ) (above 90℅+ marks)  लाने वाले सदस्य को मिलेगा पुरष्कार- वैगनआर कार - फुल पैड   2.जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सदस्य(छात्र) को...................  (डटशन रेडिगो) ---कार फु